ABSTRACT:
ग्रंथालय में उपलब्ध संसाधनों से अपनी सूचना आवष्यकताओं को पूर्ण करने वाला ग्रंथालय उपयोगकर्ता होता है। सूचना आज के समय का सबसे शक्तिषाली हथियार है, साथ ही सूचना इतना विषाल हो गया है कि उसे एक ही स्थान में संग्रहण करके रखना तथा सही समय पर उपयोगकर्ताओं को सूचना प्रदान करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। बिना सूचना के कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य को नहीं कर सकता है। प्रस्तुत षोध में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के ग्रंथालय उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किये जाने वाले सूचना तथा उपलब्ध संसाधनों से होने वाली संतुष्टि का अध्ययन किया गया है। इसके लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के ग्रंथालय उपयोगकर्ताओं को प्रष्नावली वितरित कर उनके सूचना आवष्यकताओं तथा ग्रंथालय में उपलब्ध संसाधनों के उपयोग को जाना गया है।
Cite this article:
देवांगन एवं साहू (2018). अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के ग्रंथालय में सूचना उपयोगकर्ताओं की संतुष्टि: एक अध्ययन. Journal of Ravishankar University (Part-A: SOCIAL-SCIENCE), 24(1), pp.15-18.DOI: https://doi.org/10.52228/JRUA.2018-24-1-3