ABSTRACT:
भारत एक कृषि प्रधान देश है । कृषि यहां के निवासियों की जीविका का मुख्य आधार है । भू - राजस्व आय का प्रमुख स्त्रोत है । कृषि एवं भू - राजस्व में अटूट संबंध है । एक दूसरे पर निर्भर होने के कारण यदि उत्पादन घटता है तो भू - राजस्व भी घटता है । आय में कमी आती है एवं कृषकों का जीवन कई प्रकार से प्रभावित होता है भारत में अंग्रेजी सत्ता के राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने से पहले काफी लम्बे समय तक भारत से व्यापार करते चले आ रहे थे परंतु भारतीय अर्थ व्यवस्था में परिवर्तन 1757 ई . में प्लासी की लड़ाई में विजय के पश्चात् रॉबर्ट क्लाइव ने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव रखी । नई आर्थिक नितियां स्थापित की गई । अंग्रेजों का मुख्य उद्देश्य अधिकारिक लाभ उठाना था क्योंकि ईस्ट इंडिया कंपनी एक व्यापारिक कम्पनी थी । उस समय राजस्व का मूल स्त्रोत भू - राजस्व था ।
Cite this article:
राय एवं पॉल (2016). ब्रिटिशकालीन छत्तीसगढ़ में भूमि बन्दोबस्त व्यवस्था: दुर्ग जिले के विशेष संदर्भ में. Journal of Ravishankar University (Part-A: Science), 22(1), pp.99-105.