ABSTRACT:
शोधार्थी द्वारा इस शोध अध्ययन “सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन” में विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन किया गया है । शोधार्थी ने परिकल्पना बनायीं की दोनों वर्ग की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि में क्या अंतर पाया जाता है । विद्यार्थियों की आकांक्षा एवं उपलब्धि में वर्ग विशेष का क्या प्रभाव पड़ता है । इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए शोधार्थी द्वारा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन किया गया और पाया कि सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि में कोई अंतर नहीं है । दोनों ही वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि एवं शैक्षिक आकांक्षा सामान है । इसीलिए सभी वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि को बढ़ाने के लिए उनकी शैक्षिक आकांक्षा को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए ।
Cite this article:
नारायण (2023). सामान्य वर्ग एवं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक आकांक्षा एवं शैक्षिक उपलब्धि का अध्ययन. Journal of Ravishankar University (Part-A: SOCIAL-SCIENCE), 29(1), pp. 16-20. DOIDOI: https://doi.org/10.52228/JRUA.2023-29-1-3
सन्दर्भ ग्रन्थ
सूची
1.
ए.बी.जे.ओ.(1970) : नाइजीरिया किशोरों का शैक्षणिक एवं
व्यवसायिक अध्ययन, जनरल ऑफ़
एजुकेशन
एंड वोकेशनल मेनेजमेंट-462 अगस्त वाल्यूम 4/1 ।
2.
बुच एम.बी.: सेकण्ड सर्वे आफ रिसर्च एंड एजुकेशन इनसाइक्लोपीडिया
19 72-78
3.
भटनागर सुरेश (2012): शिक्षा मनोविज्ञान, आर.लाल.बुक डिपो,आगरा ।
4.
भटनागर मीनाक्षी: मनोविज्ञान और शिक्षा में मापन एवं
मूल्यांकन,आर.लाल.बुक डिपो,आगरा ।
5.
महेश भार्गव (1962): आधुनिक मनोविज्ञान परीक्षण एवं मापन ,प्रकाशक हर प्रसाद भार्गव 4/ 230
कचहरी घाट आगरा ।
6. कपिल एच.के. (1978): सांख्यकी के मूल तत्व , विनोद पुस्तक मंदिर आगरा |
7. गौड़ एच.सी.(1973): दिल्ली के विद्यालय के छात्रों का शैक्षिक आकाँक्षाओं को प्रभावित करने वाले
कारकों का अध्ययन ।