Author(s):
लक्ष्मी वर्मा, पद्मा अग्रवाल, सुमन लता सक्सेना
Email(s):
Email ID Not Available
Address:
शिक्षा विभाग , श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय , भिलाई
शिक्षा विभाग , मनसा शिक्षा महाविद्यालय , कोहका , भिलाई
शिक्षा विभाग , कल्याण कॉलेज , सेक्टर 7 भिलाई.
Published In:
Volume - 22,
Issue - 1,
Year - 2016
DOI:
Not Available
ABSTRACT:
इस पोधपत्र में उच्च एवं निम्न व्यवसायिक आकांक्षा का किशोरों के शैक्षिक उपलब्धि पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया है शोधकरती ने न्यादर्श हेतु 957 किशोरों का चयन किया है । घरों के मापन के लिए डॉ . ग्रेवाल द्वारा निमित व्यवसायिक आकांक्षा मापनी का प्रयोग करते हुए आँकडों का संग्रहण किया । सांख्यिकीय विश्लेषण से यह निष्कर्ष निकाला गया कि वे किशोर जिनका व्यावसायिक आंकाक्षा स्तर अधिक होगा उनकी शैक्षिक उपलधि निम्न व्यावसायिक आंकांक्षा स्तर वाले छात्रों की तुलना में अधिक होगी ।
Cite this article:
वर्मा, अग्रवाल एवं सक्सेना (2016). उच्च और निम्न व्यावसायिक आकांक्षा का विद्वानों की शैक्षिक उपलब्धि पर प्रभाव का अध्ययन. Journal of Ravishankar University (Part-A: Science), 22(1), pp.121-124.