ABSTRACT:
प्रस्तुत लेख में छत्तीसगढ़ के आयकर अधिवक्ताओं की सूचना खोज व्यवहार का विस्तार से वर्णन किया गया है । इस लेख में आयकर अधिवक्ताओं द्वारा उनके कार्यों में उपयोग की जाने वाली औपचारिक और अनौपचारिक सूचना स्त्रोतों का वर्णन किया गया है इसके साथ ही उनके कार्य करने की प्रक्रिया और कार्य के लिए निर्णय लेने संबंधी व्यवहार का भी अध्ययन किया गया है । इस लेख में आयकर अधिवक्ताओं के कार्यों में आने वाली समस्याओं को भी प्रस्तुत किया गया है ।
Cite this article:
सोनी एवं सेनगुप्ता (2016). छत्तीसगढ के आयकर अधिवक्ताओं की सूचना खोज व्यवहार एक अध्ययन. Journal of Ravishankar University (Part-A: Science), 22(1), pp.129-136.