ABSTRACT:
सार्वजनिक पुस्तकालयों को समझाते हुए , छत्तीसगढ़ के सार्वजनिक पुस्तकालयों की स्थापना व संग्रह का वर्णन करता है। सार्वजनिक पुस्तकालयों में दी जाने वाली सेवाओं की स्थिति का विश्लेषण करते हुए सुझाव प्रस्तुत है।
Cite this article:
भावना वर्मा; सुपर्ण सेनगुप्ता, "छत्तीसगढ़ के सार्वजनिक पुस्तकालयों में सेवाओं की स्थिति व सुझाव", Journal of Ravishankar University (Part-A: SOCIAL-SCIENCE), 23(1), pp. 61-66.DOI: https://doi.org/10.52228/JRUA.2017-23-1-8