Cite this article:
गुप्ता एवं घई (2016). छत्तीसगढ़ विस्थापितों की समस्याएं एवं प्रभाव छत्तीसगढ़ राज्य के विशेष संदर्भ में. Journal of Ravishankar University (Part-A: Science), 22(1), pp.117-120.
Journal
of Ravishankar University,
Part-A,Vol-22, pp.117-120, 2016
ISSN 0970 5910
छत्तीसगढ़ विस्थापितों की समस्याएं एवं प्रभाव छत्तीसगढ़
राज्य के विशेष संदर्भ में
जया गुप्ता एवं संगीता घई
जया गुप्ता
, राजनीति
विज्ञान विभाग , दुर्गा महाविद्यालय , रायपुर
संगीता घई.राजनीति विज्ञान विभाग , श्रीमति प्र गा दारा डागा कन्या महाविद्यालय रायपुर
[ Received : 25 December2015 : Revised
Received : 29 March 2015 Accepted : 02 April 2016 ]
सारांश नवगठित छत्तीसगढ़
राज्य 1 नवम्बर 2000 का अस्तित्व में आया । यहां के प्रथम मुख्य मंत्री
अजीत जोगी थे । वर्तमान डॉ . रमन सिंह है । छग राज्य के अस्तित्व में आने के
पश्चात् अनेक समस्याएं भी थी । जिनमें से एक इन शरणार्थियों के अधिकारो को लेकर थी
। छग शासन ने इस मामले में सहायता और प्रेम का परिचय दिया । इन लोगों को छग के
नागरिक होने का दर्जा दिया इनके विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये गये । इन्हे
भूमि बिजली , पानी , रोजगार शिक्षा ,
स्वास्थ्य
आदि सुविधाएं प्रदान की गई । ग्रामीण परिवेश से हटाकर शहरी परिवेश की मुख्य धारा
में जोड़ने का प्रयास किया गया । इसके अलावा इनके सामाजिक आर्थिक , राजनैतिक , धार्मिक
सांस्कृतिक उन्नति के लिए आज भी छ.ग. शासन प्रयासरत है ।
NOTE: Full version of this manuscript is available in PDF.